Gaw ki Beti Yojana 2024 : सरकार अब लड़कियों को देगी हर महीने 500 रूपये, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन 

गरीबी एक ऐसा कारण होता है जो प्रतिभावान व्यक्ति की प्रतिभा को भी छीन लेता है। यदि मनुष्य के पास टैलेंट हो परन्तु उस टैलेंट को प्रदर्शित करने का संसाधन न हो तो वह टैलेंट व्यर्थ हो जाता है। ज्यादातर ऐसी समस्या का सामना महिलाओं या बेटियों को ही फेस करना पड़ता है। 

इसलिए भारत सरकार कई सारे योजना के माध्यम से बेटियों को शशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2005 मे मध्यप्रदेश की सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम है Gav Ki Beti Yojana। इस योजना के माध्यम से गांव की 12वी पास बालिकाओं को स्कालरशिप प्रदान किया जाता है जिससे वो आगे की पढ़ाई को जारी रख सके। आइये पोस्ट के माध्यम से योजना के विषय मे विस्तार से जानते है।

गांव की बेटी योजना पात्रता

इस योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य की गांव की बेटियां ले सकती है। जो भी छात्रा कक्षा 12 मे प्रथम डिवीज़न से उत्तीर्ण हुई हो वही योजना का लाभ ले सकती है। योजना का लाभ गांव की सभी वर्ग की बेटी ले सकती है।

गांव की बेटी योजना का लाभ 

“गांव की बेटी” एक स्कालरशिप योजना है। इस योजना के अंतर्गत गांव से पढ़कर 12वी कक्षा मे 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को हर महीने ₹500 स्कालरशिप प्रदान किया जाता है। यह लगभग हर साल 10 महीने तक प्रदान किया जाता है जिससे बेटियां अपनी आगे की शिक्षा को प्रारम्भ रखें। तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं आत्मशशक्त बनया जा सके। इतना ही नहीं उन्हें कौशल विकास की प्रशिक्षण भी प्राप्त हो जिससे वो स्वरोजगार कर सके।

गांव की बेटी योजना का लाभ हेतु दस्तावेज 

यदि आप गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो की कुछ इस प्रकार है :- आधार कार्ड, मध्यप्रदेश का मूलनिवास पत्र, Samagra आईडी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 12 की मार्कशीट, बैंक पासबूक, पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, कॉलेज आइडी, ईमेल, मोबाईल नंबर आदि।

गांव की बेटी हेतु आवेदन प्रक्रिया 

यदि आप गांव की बेटी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आपको Schemes of Higher Education Dept. सेक्शन में Registration(Old/New) for Goan Ki Beti Scholarship 2023-24 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको नया एप्लिकेन्ट आवेदन करें/ New के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना samagra id भर कर कैप्चा को भर कर verify पर क्लिक करना है। 

इस प्रकार आप योजना के लिए रजिस्टर हो जायेंगे। अब आपको वापस लॉगिन करना है। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दे। अंत मे सबमिट पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आप योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

गाँव की बेटी योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

योजना का status चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आपको होम पेज गाँव की बेटी का स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिवक करना है। अब आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालके कैप्चा कोड को verify कर दे। इसके बाद आपके सामने आपका योजना का स्थिति दिखाई देने लगेगा।

Leave a Comment