Apache की छुट्टी करने आ गई Yamaha की ये स्पोर्टी बाइक, दमदार इंजन के साथ शामिल हैं फाडू फीचर्स, जानिए कीमत 

दोस्तों, Yamaha देश में एक से बढ़कर एक बढ़िया बाइक को पेश कर रहा हैं, Yamaha की बाइक अपने बेहतर डिज़ाइन और लुक के साथ आती हैं। इन्ही में से एक बाइक हैं Yamaha MT-15 जो की अपने पॉवरफुल इंजन और दमदार डिज़ाइन के कारण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। चलिए जानते हैं इस बाइक के पूरे फीचर्स।

Yamaha MT-15 बाइक 160CC सेगमेंट में काफी दमदार इंजन के साथ आती हैं। इस बाइक में आपको 155cc का पॉवरफुल लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिले जाता जो की 10,000rpm पर 18.1bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और VVA सिस्टम के साथ पेअर किया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक 40 to 45 km/l का माइलेज दे देती हैं।

Yamaha MT-15 में आपको आधुनिक ब्लूटूथ वाली एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता हैं जो की वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसमें ही राइडर को कॉल, एसएमएस, ईमेल और फोन बैटरी स्थिति की जानकारी मिल जाती है। ऐप के मध्यम से पार्किंग स्थिति, खराबी और ईंधन खपत जैसी डिटेल्स भी मिल जाती हैं।

Yamaha MT-15 में सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस शॉककप मिल जाते है। सेफ्टी के तौर पर ब्रैकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 282mm और पीछे 220mm के डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS मिल जाता हैं।

Yamaha MT-15 बाइक रेसिंग ब्लू, मैट ब्लैक और मेटैलिक ग्रे रंग में उपलब्ध हैं। भारत में यामाहा एमटी-15 की शुरुआती कीमत रु. 1.68 – 1.74 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान हैं। फिलहाल इस बाइक की लांच डेट सामने नहीं आयी हैं। भारत में इसका मुकाबला बजाज पल्सर NS200 और KTM 125 Duke जैसी स्पोर्ट्स बाइक से रहता हैं।

Leave a Comment