किसानों चेहरे पर फिर से आई खुशी, जीरे के भाव में फिर अचानक भारी तेज़ी, जानें आज का ताज़ा भाव 

प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी की मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के भावों में भारी उछाल आया है। आज एक ही दिन में जीरे के भावों में 4000 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। शाम होते-होते जीरे के अधिकतम भाव 34,500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। जीरे के भावों में तेजी से किसान भी काफी खुश दिखाई दिए।

मंडी के प्रमुख जीरा व्यवसायी सुमेरचंद जैन ने बताया कि आज व्यापारिक सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के अधिकतम भाव 34,500 रुपए प्रति क्विंटल रहे हैं। मंडी में दो-तीन जीरे की ढेरी 34 हजार रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर के भावों में बिकी है। 

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी सोमवार को मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के अधिकतम भाव 30,500 रुपए प्रति क्विंटल ही थे, जो अब आज 4 हजार रुपए की तेजी के साथ सीधे 34,500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए है।

भाव बढ़ते ही आवक तेजी, 600 से ज्यादा बोरी का कारोबार

जीरे के भावों में तेजी का सीधा असर जीरे की आवक पर भी पड़ा है। मंडी में जीरे की आवक भी बढ़ी है। अब मंडी में नए जीरे की आवक 600 बोरी के आसपास हाेने लग गई है। आगामी दिनों में जीरे की आवक और बढ़ेगी और मार्च के तीसरे और चौथे सप्ताह में तो जीरा सहित अन्य रबी जिंसों की बम्पर आवक होने की उम्मीद है।

Leave a Comment