CIBIL Score के नियमों को लेकर RBI ने किया बड़ा बदलाव, जानें नए नियम 

CIBIL Score के नियमों को लेकर RBI ने किया बड़ा बदलाव, जानें नए नियम जानकारी के मुताबित RBI के दौरान सभी अधिकारियों और वित्तीय संस्थानों को सख्त आदेश दिए जा रहे। आदेश के मुताबित अब ग्राहकों की समस्याओं का समाधान सिर्फ एक मंथ में करना होगा। नहीं तो देना पड़ सकता है हर दिन 100 रुपए का जुर्माना भी।

RBI के दौरान क्रेडिट संस्थाओं और क्रेडिट सूचना कंपनियों को भी क्रेडिट अपडेट के लिए ढांचे में बहुत से सुधार भी करना होगा।

CIBIL Score New Rules 2024

जैसे की अब सभी ग्राहकों की ये शिकायत थी कि डिफॉल्ट CIBIL Score को सुधारने के बाद भी सीआई के दौरान टाइम पर जानकारी अपडेट नहीं कराई जा रही।जिसके कारण से ग्राहकों को कर्ज लेने में बहुत सी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है।

RBI के एक्शन लेने के बाद बताया की अब ये लेते हुए कहा है कि यदि 30 दिनों के अंदर क्रेडिट जानकारी अपडेट नहीं होने पर CI पर जुर्माना भी ठोका जायेगा। उसी और से RBI के दौरान CIBIL Score को लेकर ये अपडेट जारी किया। अब किसी भी व्यक्ति को CIBIL Score के बारे में चिंता करने की जरूयत नहीं होगी।RBI ने CIBIL Score के नियमों में किया बड़ा बदलाव जाने फटाफट।

Leave a Comment