Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 : खुशखबरी..! 10वीं पास विद्यार्थियों को मिलेंगे 15,000/- रुपए, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन 

राजस्थान राज्य के मेट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार की तरफ़ से बड़ी ख़ुशख़बरी। राजस्थान सरकार देगी सभी विद्यार्थियों को 15,000/- रुपए की छात्रवृत्ति। हाल ही में Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। आज हम आपको इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया तथा इसकी अन्य सभी जानकारी के बारे में बतायेंगे। इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2024

यह राजस्थान सरकार की मुख्य छात्रवृत्ति योजनाओं में से एक हैं। इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता हैं। इसके माध्यम से कक्षा 10 पास करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। हाल ही में इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे जिसकी लास्ट डेट को और आगे बढ़ाया गया हैं। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देने हेतु चलाई गई हैं। राज्य में बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो मैट्रिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ देते हैं, इसमें बालिकाओं की संख्या सबसे ज़्यादा हैं।

लेकिन राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2024 द्वारा इन विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिससे धन की कमी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी हो सके। Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाना हैं।

Uttar Matric Scholarship Yojana Last Date

उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई 2024 कर दी गई हैं। अब इच्छुक विद्यार्थी इस योजना के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2024 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कौन-कौन विद्यार्थी पात्र हैं तथा इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इन सबकी जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।

पात्रता

विद्यार्थी राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी हो।
विद्यार्थी ने कक्षा 10 शिक्षा सत्र 2023-24 में पास की हो।
साथ ही कक्षा 10 में उसके कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हो।
अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो।

विद्यार्थी के माता-पिता में से कोई भी सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो।
अर्थात् अभिभावक में से कोई करदाता भी नहीं होना चाहिए।
विद्यार्थी पिछली कक्षा में तथा वर्तमान में भी राजस्थान राज्य की किसी सरकारी स्कूल या शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त किसी स्कूल का नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स

राजस्थान उत्तर मैट्रिक योजना में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्रा को आधार कार्ड, निवास प्रमाण, बीपीएल कार्ड तथा नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती हैं। इसके साथ ही कक्षा 10 की मार्कशीट तथा वर्तमान में अध्ययन हेतु विधालय में जमा करवाई गई फ़ीस की रसीद। सरकारी विधालय के विद्यार्थी विधालय से एडमिशन सर्टिफिकेट भी लगा सकते हैं।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Online Apply

सबसे पहले राजस्थान SSO की आधिकारिक वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
अब यहाँ अपनी एसएसओ आईडी से लोग इन करें।
अगर आपकी SSO आईडी नहीं बनी हुई हैं तो यहाँ क्रिएट न्यू आईडी के विकल्प से अपनी आईडी बनायें।
लोग इन करने के बाद स्कॉलरशिप पोर्टल से राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप को चुने।

अब आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
अब इस फॉर्म में माँगी जा रही संपूर्ण जानकारी को लिखें।
इसके बाद फॉर्म में नीचे दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प दिया हुआ रहेगा।

यहाँ से स्कैन किए हुए दस्तावेज अपलोड करें।
इसके साथ ही अपनी नवीनतम फोटो तथा हस्ताक्षर को भी स्कैन करके अपलोड करें।
अंत में फॉर्म को सबमिट कर दे।

Leave a Comment