Railway News : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

अगर आप आज वोट करते हैं तो नमो भारत ट्रेन में यात्रा पर विशेष छूट का लाभ उठा सकेंगे. वोट करने के बाद आप यात्रा का प्लान बना सकते हैं. विशेष छूट यह है कि आपसे मानक कोच का किराया लिया जाएगा और प्रीमियम कोच में बैठने का मौका मिलेगा।

प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच से लगभग दोगुना होता है. उदाहरण के लिए, मोदीनगर नॉर्थ से मुरादनगर तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 30 रुपये है, जबकि प्रीमियम कोच का किराया 60 रुपये है। प्रीमियम कोच में यात्रा का अनुभव बेहतर होता है। इसमें कई अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हैं.

नमो भारत ट्रेन देखने में भले ही मेट्रो जैसी लगती है, लेकिन इसकी सुविधाएं, स्पीड और कई अन्य चीजें इससे बिल्कुल अलग हैं। इसमें बैठने के लिए गद्देदार कुर्सियाँ हैं। छह कोच वाली इस ट्रेन में एक कोच महिला, चार कोच स्टैंडर्ड, जबकि एक कोच प्रीमियम है।

जिस तरह हवाई जहाज में इकोनॉमी क्लास और बिजनेस क्लास होता है, उसी तरह स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास होता है। गौरतलब है कि फिलहाल नमो भारत का संचालन मोदीनगर उत्तरी से साहिबाबाद तक किया जा रहा है।

इस लाभ का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल ऐप से स्टैंडर्ड कोच टिकट खरीदना होगा। इसके बाद जब आप प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाएं तो वहां स्थित प्रीमियम लाउंज के पास पहुंचें। वहां मौजूद स्टाफ को अपनी उंगली पर लगी वोटिंग स्याही का निशान दिखाना होगा. संबंधित कर्मचारी आपको प्रीमियम लाउंज में प्रवेश देगा। याद रखें कि प्रीमियम लाउंज में जाने के बाद ही आप प्रीमियम कोच में बैठ पाएंगे।

Leave a Comment