Khadya Suraksha Yojana Rajasthan 2024 : राजस्थान सरकार खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर राज्य के  नागरिकों के हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता रहा है, जिसका लाभ गरीब परिवार और जरूरत मंद परिवार को मिलता है, ऐसी ही एक योजना जो पूरे राजस्थान में काफी फेमस है जिसमे राजस्थान के नागरिकों को फ्री राशन मिलता है । इस योजना को खाद्य सुरक्षा योजना के नाम से जाना जाता है।

इस योजना के तहत गरीब एवं सहायक लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जाता है जिसके द्वारा उनके भोजन की आवश्यकता पूर्ण हो सके एवं कोई भी गरीब बच्चा भूखा ना सोए का संकल्प भी पूरा हो सके।

आज की इस पोस्ट में आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना क्या है और साथ में खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान फॉर्म Online एवम् योग्यता और जरूरी दस्तावेजों पर संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे । इसलिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा सन 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को पारित किया गया था जिसके अनुसार निम्न आय वर्ग के परिवार को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न मिल  सकें और अपना जीवन यापन कर सकें इसी नियम को राजस्थान में खाद्य Rajasthan Khadya Suraksha Yojana लागू किया गया जहां एक व्यक्ति को 5 किलोग्राम प्रति महीना खाद्यान्न दिया जाता है। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का लाभ व्यक्तियों को राशन कार्ड के द्वारा मिलेगा।

अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता, आवेदन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है जो आगे हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Form 
अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है,ओर आपका राशन कार्ड भी बना हुआ है। और आपको Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के तहत खाद्य सामग्री जैसे गेंहू व राशन नहीं मिल रहे है।
तो आप भी राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे अपना नाम जुड़वाकर उचित मूल्य मे खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है। 

Khadya Suraksha Yojana Rajasthan  Eligibility 
अगर आप भी राजस्थान राज्य नागरिक है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपको योजना की पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए|
आवेदन कर्ता के परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए|
 नरेगा राजस्थान योजना में 100 दिन काम करने वाले कामगार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
वरिष्ठ पेंशन प्राप्त करता आवेदन कर सकते हैं|
आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर परिवार आवेदन कर सकते हैं|

पंजीकृत श्रमिक मजदूर आवेदन कर सकते हैं|
राज्य के छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
खाद्य सुरक्षा योजना अपात्र परिवार 
राजस्थान के निवासी कोई भी व्यक्ति करदाता है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
1 लाख रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
जिस व्यक्ति के परिवार मे चार पहिया का वाहन है।

सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति।
जिनके पास 200 वर्ग फिट या इससे ज्यादा जमीन मे पक्का मकान बना हुआ है।
ऐसा कोई व्यक्ति जो कोरपोरेट कंपनी मे कार्य कर रहा है। उसका परिवार पात्र नहीं होगा।
ऐसा कोई कृषक जिसके पास सीमांत कृषक के लिए जो भूमि निर्धारित की गई है। उससे अधिक जमीन है।
खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड के लिए दस्तावेज 
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
परिवार के सभी का आधार कार्ड

जन आधार कार्ड
परिवार में जुड़े सभी 
राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
वोटर आइडी कार्ड
नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
आय प्रमाण पत्र
खाद्य सुरक्षा फॉर्म
जिस केटेगरी से फॉर्म भर रहे है उसका प्रूफ

सरपंच, पटवारी, पंचायत से जारी घोषण पत्र 
Khadya Suraksha Yojana Online Apply
यदि आप khadya suraksha yojana Rajasthan online आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने नजदीक ई मित्र एजेंट के पास जाना होगा। और वहा से आपको इस योजना का फार्म लेना होगा। फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेज एजेंट को देने होगें । ई मित्र सभी दस्तेव्ज को स्कैन करके फॉर्म अप्लाई कर देगा। 

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सभी ई मित्र को अपनी ई मित्र आईडी ओपेन करनी होगी।
अब सर्विस लिस्ट को ओपन करना होगा।
यहाँ पर आपको लॉग इन करने के बाद NFSA Rajasthan लिखकर सर्च करना है
आपके सामने ग्रामीण व शहरी दो फॉर्म आ जाएंगे। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो ग्रामीण वाला फॉर्म भरे। व शहरी क्षेत्र के निवासी है तो शहरी वाला आवेदन फॉर्म भरे
खाद्य सुरक्षा फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही भरे
आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक – दस्तावेज जरूर लगाए
फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद अंत मे आपको टोकन कटवाना होगा
सबसे अंत मे आपको फॉर्म की जांच की प्रक्रिया होगी। आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपका नाम khadya Suraksha Candidate List मे जोड़ दिया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ा या नही इसके लिए स्टेटस चैक करने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में Rajasthan Emitra टाइप करके सर्च करें।
जैसे ही खाद्य सुरक्षा फॉर्म स्टेटस चैक करने के लिए emitra.rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। राइट साइड में menu वाले ओप्शन में ONLINE VERIFICATION SECTION विकल्प को चुनें।

ऐसे option मिलेगा यहा आपको जब फॉर्म भरा था तब एमित्र ने टोकन नंबर दिया होगा वो दर्ज करें
अब यहाँ आपको सारी जानकारी मिल जायेगा कि आपका फॉर्म फॉर्म पास हुवा या नही अगर सेंड बैक भी आया है तो भी पता चल जायेगा।

Leave a Comment