Electricity Smart Prepaid Meter : बिजली विभाग का बड़ा बदलाव, बिजली बिल की टेंशन ख़त्म गांव में लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, जानें अधिक 

अगर आप बिहार राज्य से हैं और ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो आपको बिजली विभाग के द्वारा यह बदलाव को जान लेना अति आवश्यक है। आपको बता दे की विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली कनेक्शन धारी के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी में जुट गया है। फिलहाल अभी प्रीपेड स्मार्ट मीटर बना रहे हैं। अब शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी डिजिटल विद्युत मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगने वाला है।

आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में इसी महीने से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम को शुरू किया जाएगा। बिजली विभाग की तरफ से सभी तैयारियां को पूरा किया जा रहा है। जैसे ही गांव में स्मार्ट क्रिकेट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे तो बिजली बिल कलेक्शन का झंझट खत्म हो जाएगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी हो जाएगा कि उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल नहीं मिलने या फिर रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। अब शहरी उपभोक्ता की तरह जीतने का रिचार्ज करवाएंगे उतने का ही बिजली आपको मिलेगा। इसके लगने से उपभोक्ता के साथ-साथ विभाग को भी फायदा होने वाला है।

अधिकारियों को मिलेगा समस्या से छुटकारा
आपको बता दे विभाग के अनुसार अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में 40% से कम उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान नहीं करने के चलते उक्त गांव के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगने से रिवेन्यू कलेक्शन का बिजली अधिकारियों पर झंझट नहीं रहेगा आप ट्रांसफार्मर से पूरे गांव के बजाय सिर्फ उसी घर में बिजली मिल पाएगा जो समर्थ मीटर के जरिए रिचार्ज करेंगे।

Leave a Comment